झारखण्ड

पिलपिलो में कंपनी कामगार व ग्रामीणों में खूनी संघर्ष, दो घायल

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंंजाना 
ऊपरघाट स्थित पिलपिलो जंगल में ऐश पौंड की मरम्मत को लेकर कंपनी द्वारा अवैध रूप से मिट्टी ले जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व कंपनी कामगारों के बीच खूनी संघर्ष हो गयी। जिसमें पिलपिलो के दो ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में नारायण महतो की सर दो जगह फट गया है। जितेंद्र महतो को अंदरी चोट लगी है। इस संबंध में बताया जाता है कि डीवीसी के टूटे ऐश पौंड की मरम्मत के लिए कंपनी पिलपिलो स्थित मोरमगढ़ा से जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी काट कर ले जा रही थी। जिससे सडक पर काफी मात्रा में धूल उड़ती है। मुख्य सड़क में धूल उड़ने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत होती थी। इस कारण दर्जनों ग्रामीण मोरमगढ़ा पहुंचकर विरोध किया। विरोध करने पर कंपनी के साइट इंचार्ज ने कामगारों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर लाठी-डंटा से हमला कर दिया। जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए। घायल नारायण महतो को स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद पिलपिलो (कटहरडीह) के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल मोरमगढ़ा पहुंचे ओर घायलों की समुचित इलाज व मुआवजा की मांग कर कंपनी का काम बंद करा दिया। मारपीट के बाद मिट्टी की कटाई ओर ट्रॉस्पोंर्टिंग बंद है। इस संबंध में कंपनी के साइट इंचार्ज मुरारी महतो ने बताया कि कुछ लोग जबरन मोरमगढ़ा पहुंचे ओर काम मांगने लगे। ओर मिट्टी कटाई का काम बंद कराने लगे ओर मारपीट पर उतारू हो गए। इसकी पूरी जानकारी कंपनी को दे दिया गया है। शनिवार को कंपनी सीनियर साईट इंचार्ज से वार्ता कर मामले की निपटारा कर लिया जाऐगा। फिलहाल मोरमगढ़ा में मिट्टी कटाई ओर ट्रॉस्पोंर्टिंग बंद है। वहां स्थानीय ग्रामीण जमें हुए। कंपनी कामगार के ग्रामीणों की भारी पडते देख वहां से भाग गए। साइट इंचार्ज मुरारी महतो को पिलपिलो मैदान में ग्रामीणों ने पकड़कर रखा है। बेरमो रेंजर, डीके श्रीवास्तव ने कहा कि वन भूमि पर कंपनी बिना एनओसी के मिट्टी काट रही है। शनिवार को जांचकर कंपनी पर मामला दर्ज किया जाऐगा।कार्तिक महतो, थाना प्रभारी, पेंक-नारायणपुर ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, मामला थाना पहुंचने पर कार्रवाई की जाऐगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *