देश

मुबारक मौत प्रकरण : पुलिस के पहरे में मुबारक अंसारी का शव कब्र में दफन, दिग्गज पहुंचे

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल गोबिंदपुर काॅलोनी में मंगलवार की रात भीड़ हिंसा के शिकार हुए 48 वर्षीय मुबारक अंसारी का शव गुरूवार को पुलिस छावनी के बीच स्थानीय लाल चैक स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। 11 बजे नयाबस्ती मुबारक अंसारी की अंतिम यात्रा निकाली गया थी। लगभग एक घंटे मुबारक अंसारी का शव लेकर मुस्लिम समुदाय लाल चैक स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। इस दौरान लगभग तीन किमी तक जगह-जगह काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी।

अंतिम यात्रा में गिरीडीह, हजारीबाग, बोकारो, रांची के कई लोग शामिल हुए। जिसमें एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मौलाना मोबीन रिजवी, एआईवाईएफ के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग गिरीडीह के मुफ्ती मो.सईद आलम, मौलाना सरफराज, युनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस, युनाइटेड स्टेट कोर्डिनेटर अमन बिरादरी, एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महमूद आलम, अनवर आलम, ऑल इंडियन तंजीम-ए-इंसाफ के सचिव मनीरूद्दीन अंसारी, अनवर आलम, मंजूर आलम, मो. शाहजहां, सदर सेक्रटी करीम अंसारी व मृतक के पुत्र यूसुफ अंसारी सहित हजारों लोग शामिल थे।
पुलिस की निगरानी घायल का इलाज
भीड़ हिंसा के शिकार अख्तर अंसारी का इलाज पुलिस की निगरानी में बीजीएच में किया जा रहा है। जहां अख्तर की हालत स्थिर बतायी जा रही है। अख्तर को परिजनों से भी नही मिलने दिया जा रहा है।

आरोपियों की मौत की सजा, आश्रितों को नौकरी व मुआवजा की मांग
नया बस्ती पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने सरकार से मृतक के परिजन को 50 लाख व नौकरी और घायल अख्तर अंसारी समुचित इलाज की मांग किया है। बेरमो सीओ ने मृतक मुबारक अंसारी के परिजन को 10 हजार रूपया तत्कालिक रूप से दिया।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनायी की मांग
युनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि भीड़ हिंसा के शिकार हुए मुबारक अंसारी का मामला फास्ट टैªक कोर्ट में करने की मांग सरकार से की है और पुलिस-प्रशासन से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के गार्डलाइन पर कार्रवाई करें।
एक ही परिवार के पांच लोग गए जेल
भीड़ हिंसा मामले में बोकारो थर्मल पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को जेल भेजा। जिसमें एक महिला व एक बुजूर्ग शामिल है। कांड संख्या 150/2019 भादवि की धारा 147, 148, 149,302,307,323,120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। इनके नाम प्रेमचंद महतो, इनके दोनों पुत्र कुंदन महतो, नंदन महतो, पत्नी नैना देवी और पिता हेमलाल महतो हैं।
पुलिस-प्रशासनिक के कई अधिकारी शामिल थे- बेरमो एएसपी अंजनी कुमार, गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बेरमो सर्किल के इंस्पेक्टर सुधीर सुरीन, बेरमो बीडीओ प्रवीण चैधरी, सीओ मनोज कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो सहित कई अधिकारी शामिल थे।
क्या है मामला- मंगलवार की रात सीसीएल गोबिंदपुर काॅलोनी स्थित कार सर्विस सेंटर में चोरी करने घुसे नया बस्ती निवासी मुबारक अंसारी व अख्तर अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़कर पोल में बांधकर पीटा था। पिटाई के कारण मुबारक अंसारी की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी थी। जबकि दूसरा अख्तर अंसारी बुरी तरह से घायल था।

नयाबस्ती मुस्लिम मुहल्ला में मायूसी छायी
नया बस्ती मुस्लिम मुहल्ला में मुबारक अंसारी के घर में मायूसी छायी हुई। दूसरी तरफ घायल अख्तर अंसारी के घर के लोग डरे सहमे हुए। मुबारक अंसारी के घरवालों की रो-रोकर बुरा हाल था। उसका पुत्र युसूफ अंसारी बार-बार बेहोश हो रहा था। उसके परिजन उसे संभाल रहे थे।

एआईएमआईएम झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मलिक के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महासचिव मोलाना अब्दुल मोबिन रिजवी के नेतृत्व में नई बस्ती बोकारो थर्मल पहुंच कर मृतक मुबारक अंसारी के घर वालों से मिल कर इंसाफ दिलाने का अस्वासन दिया साथ ही बोकारो प्रशासन से वार्ता कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की साथ ही घायल मोहम्मद अख्तर अंसारी से मिल कर सीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल के प्रबंधक से बेहतर इलाज की गुजारिश की। प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद आफताब आलम जनाब महमूद आलम जनाब बशारत अंसारी एवं एआईएमआईएम कार्यकर्ता शामिल थे।

Facebook Comments