देश

शिवसेना का बंटाधार, महाराष्ट्र में फिर बनी बीजेपी की सरकार

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

महाराष्ट्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है| शिवसेना को करारा झटका देते हुए भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है| राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई और एनसीपी के अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की| इसी के साथ ही लगभग 1 महीने से चल रहा महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा हो गया| दरअसल महाराष्ट्र में बड़े उलटफेर के संकेत उस वक्त ही मिल गए थे जब एनसीपी मुखिया शरद पवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी| इस मुलाकात को भले ही वह किसानों के मुद्दे पर की गई औपचारिक मुलाकात बता रहे थे लेकिन सियासी गलियारों में तभी से यह चर्चाएं तेज हो गई थी कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और एनसीपी गठबंधन की सरकार बन सकती है| इस फैसले के साथ शिवसेना का पूरी तरह से बंटाधार होना तय हो गया है| शिवसेना की हालत ऐसी हो गई है कि उस उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है| वहीं शिवसेना का पहली बार राज्य में मुख्यमंत्री बनाने का सपना भी चकनाचूर हो गया है| देवेंद्र फडणवीस सरकार को 6 महीने के भीतर बहुमत साबित करना होगा जबकि अब यह उसके लिए बहुत ही आसान है क्योंकि एनसीपी के 54 विधायकों के समर्थन के बाद भारतीय जनता पार्टी को किसी अन्य के समर्थन की कोई जरूरत नहीं है| अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि शिवसेना के कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने के फैसले से नाराज चल रहे 17 शिवसेना विधायक भी अब भारतीय जनता पार्टी और एनसीपी के गठबंधन की सरकार का हिस्सा बन सकते हैं| अगर ऐसा होता है तो शिवसेना के भविष्य के लिए यह अच्छे संकेत नहीं होंगे| वही इस बड़े सियासी उलटफेर से शिवसेना बौखलाई हुई है| शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बयान जारी करके कहा है कि अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाल दिया है| उन्होंने अजित पवार पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं| वही शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि उन्हें राज्य में एक स्थाई सरकार चाहिए थी जिसके चलते उन्होंने साथ आने का फैसला लिया| अजित पवार ने कहा है कि अब तक कोई भी पार्टी बहुमत साबित करने में नाकाम रही थी जिससे महाराष्ट्र के किसानों और आम जनता के विभिन्न मुद्दों की अनदेखी हो रही थी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसी के चलते हमने महाराष्ट्र में एक स्थाई सरकार देने का फैसला किया|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *