बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुुुुुमार अंंजाना
डुमरी विधान सभा से आजसू पार्टी के टिकैत कुमार महतो को टिकट नही मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। गुरूवार को ऊपरघाट के खोरठा व भोजपुरी गायक दिलीप कुमार महतो अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सामूहिक रूप से आजसू पार्टी से इस्तीफा देकर झामुमो का दामन लिया। गायक दिलीप ने कहा कि आजसू पार्टी हम युवाओं को अंधेरें रखने का काम किया है। झामुमो में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में मोहन महतो, महेंद्र महतो, रमेश कुमार (बेड़ा), दामोदर महतो, खागेश्वर महतो, गणपत महतो, जगमोहन महतो, वीरेन्द्र महतो सहित कई शामिल हैं।
Facebook Comments