झारखण्ड

गोविंदपुर में देवस्थल बड़कीबागी की वार्षिकोत्सव, पूजा में पहुंंचे शिक्षा मंत्री, गोमिया व बेरमो विधायक

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंंजाना

बेरमो प्रखंड अंतगर्त गोविंदपुर स्थित देवस्थल बड़कीबागी का वार्षिकत्सव मनाया गया। यहांं पुजारी रोहित सिंंह ने पूजा-अर्चना कर बलि दी। यहां ऐसी मान्यता है कि बडकीबागी देवस्थल पर सच्ची मन से मन्नत मांगने पर कपसा बाबा उनकी मुराद करती है। लगभग यहां बिट्रिशकाल से ग्रामीण पूजा-अर्चना करते आ रहें है। बड़कीबागी के ही बदौलत गोविंदपुर में सुख-शांति स्थापित है। पूरे गांंव के लोग पूजा-अर्चना कर अपने ग्राम देवता के समक्ष माथा टेक मन्नत मांगते हैं तथा सुख शांति की कामना करते हैं । इन्ही आस्था को लेकर राज्य शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, पूर्व ऊर्जा मंत्री सह बेरमो विधायक राजेंंद्र प्रसाद सिंह, गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो सहित सीसीएल के अधिकारियों ने रविवार को पूजा-अर्चना कर माथा टेके। पूजा-अर्चना के बाद गोविंदपुर पंप हाऊस के पास महा प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरव, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर, कुमार जयमंगल सिंह, गोविंदपुर पंचायत के पूूूर्व मुखिया नरेश महतो, विश्वनाथ यादव, सुनील महतो , दशरथ महतो, जीप सदस्य टिकैत महतो, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, मंजूर आलम, संतोष प्रजापति, धर्मेंद्र सिंह, भाजपा नेता संजय प्रसाद, श्रवण सिंह, नागेश्वर महतो,राजेश साव, रिंकू सिंह, बबलू सिंह, करीमुदीन अंसारी, लोकी महतो, योगेंद्र महतो, खगेंद्र कुमार महतो (भावी मुखिया नारायणपुर)सहित बेरमो कोयलांचल के आसपास क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *