पंजाब

केंद्र द्वारा भेजा राशन किन-किन लाभपात्रियों को मिलेगा यह सुनिश्चित करे पंजाब सरकार :  सोमप्रकाश

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

वायरस के कारण पूरी दुनिया इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई है, वहीं इस बीमारी ने भारत में लोगों के जीवन को भी प्रभावित किया है। इस स्थिति को दूर करने के लिए, केंद्र में मोदी सरकार ने धन जारी करके जरूरतमंद परिवारों को राशन प्रदान करने की पहल की है। इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार ने राजनीतिक से हटकर राज्य सरकारों से जरूरतमंद परिवारों को ये सुविधाएं प्रदान करने को कहा है। लेकिन केंद्र द्वारा भेजी राशन सामग्री को लेकर पंजाब में इसके वितरण के संबंध में विभिन्न रिपोर्टे हैं जैसे कि यह राशन सामग्री केवल लाभार्थियों को नीले कार्ड के साथ या केवल राशन कार्ड वाले लाभार्थियों को दिया जाएगा।
इसी बात के स्पष्टीकरण को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि पंजाब सरकार को राशन सामग्री मामले में अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि इस कर्फ्यू के दौरान बीपीएल परिवारों का जीवन प्रभावित हुआ है और मध्यम वर्ग के परिवार भी काम नहीं कर पाए हैं।मंत्री सोमप्रकाश ने कहा कि इस समय जीवन बहुत बुरे समय से गुजर रहा है। पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए राशन को नीले कार्ड धारकों के अलावा किन-किन स्कीमों के तहत लोगों तक बांटा जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार द्वारा भेजी राशन सामग्री को पंजाब सरकार समय रहते वितरित करती तो आज प्रवासी मजदूर अपने राज्य वापिस न लौटते। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार लोगों प्रति वचनबद्ध है। मंत्री सोमप्रकाश ने पंजाब सरकार को अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी राशन सामग्री को जल्द से जल्द वितरित किया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। मंत्री सोमप्रकाश ने सभी देशवासियों को घरों में रहने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *