पंजाब

कोरोना काल में परेशान थे सौ परिवार, नहीं आए समराय तो बावा हैनरी ने भिजवाया राशन, बांटने पहुंचे प्रदीप राय

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
कोरोना के कहर ने जहां हजारों लोगों की जिंदगी छीन ली है वहीं लाखों लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज बना दिया है. ऐसे में समाज के कुछ लोग मसीहा बनकर जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जालंधर के वार्ड नंबर 78 का सामने आया है. जहां जालंधर नॉर्थ के विधायक बावा हैनरी ने जरूरतमंदों की मदद को हाथ बढ़ाया है लेकिन यह संभव हो सका तो सिर्फ पूर्व स्थानीय पार्षद प्रदीप राय की वजह से.
दरअसल, वार्ड नंबर 78 के शिवनगर का कुछ इलाका जालंधर नॉर्थ विधानसभा हलके के तहत पड़ता है. यहां के विधायक तो बावा हैनरी हैं लेकिन स्थानीय पार्षद जगदीश समराय हैं जो कि जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील कुमार रिंकू के करीबियों में शुमार हैं. लाकडाउन में इलाके के लगभग सौ से ज्यादा परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया लेकिन कोई मदद को नहीं आया. बात जब पूर्व पार्षद प्रदीप राय तक पहुंची तो उन्होंने स्थानीय विधायक बावा हैनरी को इससे अवगत कराया. बावा हैनरी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल सौ परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करवाई और पूर्व पार्षद प्रदीप राय को इसे जरूरतमंद लोगों में वितरित कराने की जिम्मेदारी सौंपी. प्रदीप राय ने स्थानीय पार्षद से मतभेदों को दरकिनार कर जरूरतमंदों की मदद की और शिवनगर के करीब सौ परिवारों को राशन वितरित किया. राशन पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और उनकी उदासी के बादल छंट गए. राशन पाने वाले परिवारों ने विधायक बावा हैनरी और पूर्व पार्षद प्रदीप राय का दिल से धन्यवाद अदा किया. प्रदीप राय ने बताया कि वह पार्षद पद पर काबिज रहें अथवा नहीं मगर जनता के प्रति अपने कर्तव्य का पालन ऐसे ही करते रहेंगे. उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान कोरोनाासे बचाव के नियमोंं का पूरी तरह से पालन किया गया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *