झारखण्ड

ऊपरघाट: समुचित इलाज के अभाव में पारा शिक्षक की मौत

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित गोनियांटो पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय लरैया में कार्यरत 44 वर्षीय पारा शिक्षक धनीराम महतो की ब्रेन हेम्ब्रेज से शनिवार की रात हो गयी। उनके मौत की खबर से पारा शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी है। पारा शिक्षक धनीराम महतो स्कूल में प्राधानाध्यापक सह सचिव के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार गुरूवार की रात अचानक उसका तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में उसे बगोदर ले गए, जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच ले गए। लेकिन वहां के डाॅक्टरों ने बिना इलाज किए रांची रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी। रविवार को बड़की नदी में उनका दाह-संस्कार किया गया। पारा शिक्षक के दो लडके और एक लडकी है। पत्नि, मां और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है।
धनीराम ने स्कूल में 18 साल दिए योगदान: लरैया स्थित नव प्राथमिक विधालय के प्राधानाध्यापक सह सचिव धनीराम महतो ने 18 साल योगदान दिए।

शिक्षा विभाग की उदासीनता के कारण 3 माह का उन्हें मानदय नहीं मिला है। अर्थाभाव से पारा शिक्षक के परिवार गुजर रहें थे। धनीराम महतो के निधन की सूचना के बाद दांह-संस्कार में सैकडों पारा शिक्षक, समाजसेवी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
कर्ज के बोझ में दबते जा रहे हैं पारा शिक्षक
समय पर मानदेय मिला होता तो शायद धनीराम का जान बच सकता था। पारा शिक्षकों ने कहा कि पारा शिक्षकों की मौजूदा हालत खस्ता हो गयी है। कर्ज का बोझ बढ़ गया है। जिसके कारण पारा शिक्षकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। दुकानदारों ने भी उधारी देना बंद कर दिया है। समय रहते पारा शिक्षकों को सरकार जल्द भुगतान करें, ताकि दूसरों को ऐसा दिन न देखना पड़े। पारा शिक्षक धनीराम महतो की मौत पर पारा शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में नारायण महतो, तुलसी महतो, सुरेश शर्मा, अनिल प्रजापति, केदार महतो, देवनारायण महतो, प्रयाग राम, सरयू पांडेय, भागीरथ महतो, नीतिश महतो, किशोर महतो, डोमन महतो सहित जिप सदस्य टिकैत कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चैधरी, झामुमो किसान मोरचा के उपाध्यक्ष गंगाराम महतो, मुखिया गणेश सोरेन, उप मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, महेंद्र कुमार महतो, जितेंद्र कुमार महतो समेत अन्य प्रतिनिधियों व्यक्त किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *