झारखण्ड

 ग्रामीणों ने कोयला तस्करी का किया भंडाफोड़, कोयला सहित पांच ट्रक पकड़े

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुुुमार अंजाना 
बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के ग्रामीणों ने रविवार को अवैध कोयला सहित पांच ट्रक पकड़कर कोयला तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया है। ग्रामीणों के इस कार्रवाई से पुलिस पर सवाल उठने लगा है। इस संबंध में बताया जाता है कि ऊपरघाट के बरई स्थित एक बंद कोल फैक्ट्ररी से शनिवार की रात हजारीबाग के दो धंधेबाज पांच ट्रकों में अवैध कोयला लोड़कर बंशी-कोठी के रास्ते बिहार के मंडियों में बेचने के लिए जा रहें थे। उसी क्रम सैकडों की संख्या महिला-पुरूष ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को बैलगाड़ी और लकडी का बोटा से अवरूद्व कर पांचों ट्रकों को पकड़ लिया और लोकल पुलिस सूचना दी गयी। रात गुजर गयी लेकिन पुलिस कोठी गांव नहीं पहंुची। रविवार की सुबह हजारीबाग के धंधेबाज कोठी पहुंचे और ग्रामीणों से माड़वली कर नगद एक लाख रूपया देकर पांचों ट्रकों को ग्रामीणों के चुंगल छुडावाए। इसके बाद सभी पांचों ट्रक लोकल थाना के दरवाजे से ही गुजरकर बिहार के मंडियों के लिए निकला।
पुलिस पर उठने लगी सवालः कोठी गांव में ग्रामीणों के द्वारा अवैध कोयला लदा पांच ट्रक पकड़ने जाने के बाद लोकल थाना पुलिस तथा वरीय पुलिस असहज दिखे। ग्रामीणों के डर से पुलिस चुपचाप रहना ही मुनासिब समझी। ग्रामीणों के कब्जे में लगभग 7 घंटे तक पांचों ट्रकें रहीं। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की जानकारी वगैर इतने बड़े पैमाने पर ऊपरघाट में कोयला की तस्करी हो नहीं सकती है। पुलिस सिर्फ आमलोगों का ध्यान भटकाने के लिए बाइक को पकड़ रहीं है, लेकिन ट्रक से कोयला की तस्करी हो रहीं है। एक सप्ताह पूर्व ऊपरघाट के ही छोटकीकुड़ी में अवैध कोयला लदा ट्रक को पुलिस स्काॅट कर बोकारो थर्मल मुख्य पथ तक पहुंचाया था। वहां भी ग्रामीणों ने ट्रक में कोयला लोड़ करते रंगेहाथ पकड़ लिया था। इधर, थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा ने इस मामले में कहा कि पूरे मामले में विधि संबंत कार्रवाई की जा रहीं है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *