नीरज सिसौदिया, बरेली
कुछ लोग सियासत सिर्फ अपने फायदे के लिए करते हैं और कुछ लोग समाजसेवा के लिए इसे जिंदगी का मकसद बना लेते हैं| आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही पार्षद के बारे में जो कड़ाके की ठंड में भी सुबह-सुबह रजाई से निकलकर अपने वार्ड का गोबर तक साफ करवाता है| इसका मकसद सिर्फ इतना है कि गोबर और जाम नालियों के चलते वार्ड वासियों को किसी तरह की तकलीफ का सामना ना करना पड़े| जी हां कुछ ऐसा ही व्यक्तित्व है भाजपा के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब का.
यही वजह है कि मम्मा कातिब जब से पार्षद बने हैं तब से कभी भी नगर निगम का चुनाव नहीं हारे| कभी मम्मा तो कभी उनकी पत्नी लगातार पार्षद बनते आ रहे हैं| पिछले कई दिनों से मम्मा लगातार वार्ड की समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं| कुछ दिन पहले ही सीवर खुदाई के चलते 100 फुटा रोड में जब पानी की पाइप लाइन टूट गई थी तो मम्मा कातिब ने दिन-रात खड़े होकर अपने सामने ही पाइप लाइन ठीक कराई थी| पिछले कुछ दिनों से मम्मा कातिब के वार्ड में नगर निगम की अवैध डेयरियों के गोबर के चलते गंदगी का अंबार लग गया था| इसके बाद मम्मा के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने सफाई करवानी शुरू की| इसी कड़ी में शनिवार की सुबह जब लोग कड़ाके की ठंड के कारण रजाई में दुबके हुए थे तो मम्मा नालियां और गोबर साफ करवाते नजर आए.
बता दें कि लगभग तीन दशक से भी अधिक समय से सभासद का चुनाव जीतते आ रहे हैं.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
प्रयागराज। साहित्य सिंधु परिवार के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विषय हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है। इस भव्य आयोजन में संस्थापक डा0 हरेन्द्र हर्ष, अध्यक्ष षिवांगी मिश्रा धौरहरा लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, सलाहकार डा0 विभा माधवी, संयोजक अर्पित मिश्र ‘तेजस’ और व्यवस्थापक डा0 […]
नीरज सिसौदिया, बरेली दिल में अगर कुछ कर गुजरने की चाहत और सेवा का जज्बा हो तो इंसान किसी सरकारी ओहदे का मोहताज नहीं होता. इस बात को साबित कर दिखाया है भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष इंदू ने. इंदू सेठी न कभी पार्षद बनीं और न ही कभी विधायक रहीं लेकिन अपने सेवा […]
अमित पाठक, बहराइच आज संवाददाता मंथन में कंछर के रवि शुक्ल ने कहा कि लोकतंत्र हमे महान बनाता है, हमारी विशेषता और जनभावनाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। निजी स्वार्थ को त्याग हम सभी को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। हम कोई गलती करती हैं और उसकी सजा हमे मिल जाय तो […]