सोहना, संजय राघव
राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गए गांव दौलाह में लोगों को वित्तीय एवं डिजिटल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के तत्वाधान साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक पी एस संधू मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद थे ।उन्होंने इस मौके पर ग्रामीण लोगों को बैंकों में वित्तीय एवं डिजिटल कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी । अनेक बीमा व सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों के सवालों के भी जवाब दिए।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक नेहा अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वितिय एवं डिजिटल साक्षरता के तहत चलाई जा रही सरकार द्वारा जनहित सामाजिक सुरक्षा योजना केसीसी, पीकेसीसी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी ।इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रबंधक से काफी समस्याओं को लेकर सवाल किए क्षेत्रीय प्रबंधक ने उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट किया।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सब कुछ पूर्णतया डिजिटल हो रहा है जिसको लेकर आम लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। वहीं सरकार की अनेक योजनाएं ऐसी होती हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक नहीं पहुंच पाती इन योजनाओं को विस्तार से बताने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
रमेश तंवर, कैथल कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ हरियाणा का धरना आज पाँचवें दिन भी जारी रहा। जिसमें कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर सभी जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की व प्रदेश के सभी कंप्यूटर प्रोफेशनलज ने सेक्टर -5 पंचकूला में पड़ाव डाला। राज्य महासचिव जितेंद्र कादियान ने बताया कि कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज की मांगों के प्रदेश […]
सोहना, संजय राघव इनेलो के जिला अध्यक्ष किशोर यादव ने कहा कि सोहना में स्थित खेल स्टेडियम स्टेडियम की बजाय अब आयोजन स्थल ज्यादा बन गया है क्योंकि स्टेडियम में अभी तक किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ हैl किशोर यादव ने कहा कि सरकार की बजाय युवाओं में खेलों में आगे बढ़ने की […]
कैथल, रमेश तंवर अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्थानीय लघु सचिवालय परिसर से कौशल रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो 5 मई तक जिला के विभिन्न खंडों में घूमकर युवाओं को कौशल विकास एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जागरूक करेगा। अतिरिक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने […]