यूपी

एनएसएस ने किया नेता जी को नमन, प्रतियोगिताओं में सृष्टि, शिवांगी और प्रियंका रहीं प्रथम

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

राजकीय बरेली इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नियमित शिविर का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनु पाराशरी द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया| वहीं, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने किया| कार्यक्रम के प्रथम सत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित भाषण, निबंध, काव्य पाठ एवं पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया| भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि शर्मा प्रथम, प्रिंसी शर्मा द्वितीय और याशिका शंखधार तीसरे स्थान पर रहीं|

वहीं, निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका मौर्या, नेहा और भूमिका गौतम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहीं| पोस्टर प्रतियोगिता में शिवांगी शर्मा, मनोरमा सिंह और प्रतीक्षा ने क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया| काव्य पाठ प्रतियोगिता में अंजली वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें उसने नेताजी की वेशभूषा धारण कर छात्राओं को प्रेरित किया|

कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने नेताजी का नारा ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के माध्यम से छात्राओं में जोश भरा| प्रधानाचार्य ने छात्राओं को नेताजी के जीवन और उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया| इस दौरान पौधरोपण भी किया गया| द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में विद्यालय परिसर में सफाई की गई| स्वयं सेविकाओं के कार्यों की प्रधानाचार्य द्वारा प्रशंसा की गई| शिक्षिका संगीता पाल द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के समापन के अवसर पर स्वयं सेविकाओं को बाल मनोविज्ञान के बारे में बताया गया| इस दौरान ज्योति स्वर्णकार और नमिता पालीवाल आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा| बता दें कि सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक एनएसएस के स्वयं सेविकाओं ने बहुत मेहनत के साथ कार्य किया|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *