यूपी

श्री राम मंदिर निर्माण को निधि समर्पण के लिए पार्षद सतीश कातिब ने लगाया स्टॉल, इतने रुपए की काटी पहली रसीद

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर बरेली के राजेंद्र नगर इंद्रा नगर वार्ड के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब पहले दिन से ही पूरे मनोयोग से निधि संग्रह करने जुटे हुए हैं. लोगों के उत्साह को देखते हुए समर्पण निधि अभियान का समय बढ़ाया गया है. अब लोगों के लिए स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें जाकर खुद लोग राम मंदिर निर्माण के लिए दान दे सकते हैं. इसी के तहत भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब के नेतृत्व में एक स्टाल लगाया गया. इसमें पहली रसीद 11 हजार रुपए की काटी गई. इस दौरान मम्मा के साथ अभियान प्रमुख अभय भटनागर ने भी पूरा योगदान दिया. बांके बिहारी मंडल से राकेश पाल, शशिकांत, हरनाम सिंह, रामसेवक मौर्य, अतुल कुमार, मनोज कुमार, सौरभ शर्मा और मोहित ने पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. भोजीपुरा निवासी व्यक्ति ने फोन पर आकर निधि समर्पित की. वहीं, राम मंदिर निर्माण हेतु धीरज कुमार सागर ने भी निधि संग्रह हेतु लोगों से संपर्क किया.


श्री राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत मम्मा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. चरणजीत उनके सुपुत्र दीपक व पुत्र वधू हेमा की ओर से मम्मा को घर बुलाकर समर्पण निधि का चेक दिया गया. चूंकि चरणजीत शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं इसलिए मम्मा ने उनके घर जाकर यह चेक लिया. वह राजेंद्र नगर के ए ब्लॉक स्थित मकान नंबर 1187 में रहते हैं.


इसके अलावा राम जन्मभूमि समर्पण राशि हेतु लगाए गए स्टाल में मातृशक्ति किरण जग्गी व मीना भटनागर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विक्रम अग्रवाल (निधि प्रमुख)सावरकर नगर, मोहित बांगा (अध्यक्ष) सावरकर नगर तथा डॉक्टर अरुण कुमार नगर विधायक, विक्रम शर्मा (मंडल अध्यक्ष) बांके बिहारी की गरिमामय उपस्थिति रही।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *