यूपी

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मधुकर एवं वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना को किया सम्मानित

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

बरेली साहित्य विकास मंच एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुलवामा में हुए शहीदों की स्मृति में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष श्री रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि मुरादाबाद से पधारे ख्याति प्राप्त साहित्यकार श्री राम वीर सिंह ‘वीर’ एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ गीतकार डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से हुआ।


कार्यक्रम में बरेली साहित्य मंच के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक शायर श्री सुभाष राहत बरेलवी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उपमेंद्र सक्सेना एड. ने हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए *प्रख्यात साहित्यकार डॉ महेश मधुकर को काव्य शिरोमणि सम्मान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ समाजसेवी श्री रजनीश सक्सेना को मानव सेवा शिरोमणि सम्मान प्रदान किया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पुलवामा में हुए शहीदों की स्मृति में हुई काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीद सैनिकों की गौरव -गाथा प्रस्तुत कर ओजस्वी माहौल बना दिया और उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में सर्वश्री भारतेंदु सिंह भारत, जगदीश निमिष, राज शुक्ला गजलराज, चंद्रा लखनवी, बृजेंद्र अकिंचन, ठा. राम प्रकाश सिंह ओज, शिव रक्षा पांडे, स्नेहा सिंह, आनंद पाठक, उमेश त्रिगुणायत, अमित मनोज, एस. ए. हुदा, मनोज दीक्षित टिंकू , सत्यवती सिंह सत्या, प्रताप मौर्य, शिव शंकर यजुर्वेदी सुभाष राहत बरेलवी ज्ञान देवी एवं नत्थू लाल सदाचारी,अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे। *कार्यक्रम का सफल संचालन गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने किया*। आपका उपमेंद्र सक्सेना एड०,(सचिव),कवि गोष्ठी आयोजन समिति (बरेली),उत्तर प्रदेश

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *