यूपी

पर्यावरण रक्षा, जीवन सुरक्षा

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

राजकीय बालिका बालिका इंटर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दूसरा दिन था जिसके अंतर्गत प्रथम सत्र का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत गाकर किया गया l
आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं कोरोना जागरुकता पर रैली का शुभारंभ स्वदेश भूषण बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य सुरेश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l

 

कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में संचालित किए जा रहे अभिगृहीत मलिन बस्ती अंबेडकरनगर में विशाल जागरुकता रैली निकाली गई तथा, अधिकतर असहाय और छोटे बच्चों को जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था को लगभग 320 मास्क तथा कपड़े के थैले वितरित करके लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने तथा कोरोना से बचने के लिए कपड़े के मास्क का प्रयोग अवश्य करने तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया l इसके पश्चात स्वदेश भूषण बालिका इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया l भोजन के पश्चात शिविर के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसे श्री मनमोहन जी द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को मानसिक रोग के विषय में जानकारी दी गई तथा लक्षण बताए गए साथ ही कक्षा 12 की छात्राओं को परीक्षा में किस प्रकार तनावमुक्त होकर अपनी तैयारी करनी है यह भी बताया गया श्री मनमोहन जी द्वारा कोरोना से बचने के लिए प्रेरित किया, शिविर का समापन लक्ष्य गीत के साथ किया गया l शिविर में लगभग 75 स्वयंसेवी छात्राओं सहित प्रवक्ता श्रीमती नमृता पालीवाल तथा ज्योति स्वर्णकार उपस्थित रही l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *