यूपी

फूल नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

आज मलिन बस्ती अंबेडकरनगर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन था lअपने शिविर स्थल पर प्रार्थना तथा व्यायाम के साथ अपनी दिनचर्या का प्रारंभ कियाl, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी को योग आसन के महत्व को बताया गया तथा योगासन एवं व्यायाम सिखाए l इसके पश्चात सभी स्वयंसेवी छात्राएं अपनी कार्यक्रम अधिकारी, अर्चना राजपूत तथा श्रीमती नमृता पालीवाल के साथ अभिगृहीत मलिन बस्ती में जन जागरूकता हेतु विशाल रैली निकालते हुए पहुंचे l छात्राओं ने ढपली और ताशा बजाते हुए गगन चुंबी नारों के साथ बस्ती के लोगों को मतदाता जागरुकता एवं मिशन शक्ति के अभियान से जोड़ते हुए एक सशक्त संदेश दिया तथा सब मिलकर करो उत्थान सबसे पहले करो मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत नारियों को सशक्त और जागरुक करने के उद्देश्य से फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं, अबला नहीं तूफान है हम भारत की शान है जैसे, नारे लगाते हुए शिविर में उपस्थित 70 स्वयंसेवी छात्राओं ने पूरे मोहल्ले को जागरुक किया और साथ ही मतदाता जागरुकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया.

शिविर के प्रथम सत्र में आज स्वयंसेवी छात्राओं ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए देश भक्ति गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति दीl
द्धितीय शैक्षिक सत्र में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित इसी इकाई की स्वयंसेवी छात्रा कुमारी प्रिया आर्य ने बहुत ही शानदार तरीके से छात्राओं को *हाउ टू सेलेक्ट कैरियर एंड यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी* विषय पर समझाया तथ श्री नईम अहमद मंडलीय क्रीड़ा सचिव ने *छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व तथा खेलो इंडिया फिट इंडिया* के बारे में सभी, स्वयंसेवी छात्राओं को मार्गदर्शन किया तथा बताया कि युवा ही देश का भविष्य है युवाओं के कंधे पर ही जिम्मेदारी है इसीलिए उनका फिट रहना बहुत जरूरी है तथा स्वयं को शारीरिक मानसिक रुप से किस प्रकार फिट रखा जाए ,प्रभावशाली तरीके से समझाया तथा अपने देश के महान खिलाड़ियों के बारे में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट में सभी को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया, अंत में शिविर का समापन लक्ष्य गीत के साथ किया गया l शिविर में ज्योति स्वर्णकार, कुमारी प्रिया पंत, कुमारी श्रद्धा, अनामिका कश्यप, शिवांगी शर्मा, प्रिंसी शर्मा ,करिश्मा राठौर, शिवानी गुप्ता, अलविशा, कुमारी गायत्री, कशिश ,भूमिका गौतम ,मनोरमा सिंह रुचि सिंह, फरीन सैफी आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *