यूपी

कोरोना काल के दौरान निर्धन कन्या के विवाह में जरूरी सामान देकर डॉ. रजनीश सक्सेना एवं संगठन परिवार ने किया सही मायनों में समाजसेवा को सार्थक : गुलशन आनंद

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल,एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी एवं माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी परिवार की और से जनहित में बरेली डेलापीर निवासी एक निर्धन कन्या ज्योति के विवाह में विवाह संबंधित उसकी जरूरतों का सामान संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सरंक्षक गुलशन आनंद के मुख्य आतिथ्य में साय 3 बजे संस्था कार्यालय बी – 37, एकता नगर, बरेली पर ज्योति की माँ एवं परिजनों की उपस्थिति में विवाह संबंधी सामान दिया गया। जनहित में इस महाप्रयोजन में सरंक्षक सी एल शर्मा, डॉ. मनीष टंडन, सौरभ मेहरोत्रा, रो. सुनील शर्मा, अश्विनी ओबरॉय, राजेन्द्र गुलाटी, सी. ए. विनीश अरोरा के साथ अमर सिंह परमार, डॉ. सरताज हुसैन, मुकेश तिवारी, अमित शुक्ला, नंदा अग्रवाल, सुधा सक्सेना, रचना सक्सेना, प्रतिभा जौहरी,डॉ. मीनाक्षी चंद्रा, राशि पाराशरी,चेतना सक्सेना,संदीप सक्सेना,साहिल सक्सेना, धीरज कुमार, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि वर्तमान समय में जहाँ सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में संस्था परिवार जनों के सहयोग से आज निर्धन कन्या ज्योति (जिसके पिता के देहांत होने के बाद ज्योति की माँ ने लोगों के घरों में झाड़ू पोछा सफाई आदि कार्य करके अपनी तीन बेटियों की शादी की, ज्योति उनकी सबसे छोटी बेटी है) के विवाह हेतु विवाह संबंधी सामान जनहित में दिया गया। संस्था परिवार आगे भविष्य में भी निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा। मुख्य अतिथि गुलशन आनंद ने वर्तमान परिस्थितियों में इस नेक कार्य के लिये वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाई डॉ. रजनीश सक्सेना एवं संगठन परिवार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरताज हुसैन एवं अमित शुक्ला का रहा। अन्त में आभार जिलाध्यक्ष अमर सिंह परमार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र गुलाटी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था परिवार ने समस्त देशवासियों से अपील की कि दो गज दूरी मास्क है जरूरी को अपने जीवन में अपनाए साथ ही अतिआवश्यक कार्य हो तभी घरों से बाहर निकले, तभी हम सभी मिलकर कोरोना महामारी से जंग जीत पाएंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *