नीरज सिसौदिया, बरेली
पूर्व डिप्टी मेयर डा. मो. खालिद अस्वस्थ हैं. उन्हें चार दिन पहले बुखार आया था. तभी से वह रेस्ट पर हैं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी मेयर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा. मो. खालिद रामनवमी से एक दिन पूर्व तक बिल्कुल ठीक थे. वह करगैना में पराग डेयरी के पास स्थित अपने जनसेवा अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे थे लेकिन रामनवमी के दिन ही अचानक से उन्हें तेज बुखार आ गया जिसके बाद उन्होंने दवा ली लेकिन उनकी हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ. उसके बाद उन्होंने कई जांच कराई. शुरुआती दो दिन सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ पर शनिवार को कुछ राहत महसूस हुई. बहरहाल, उनकी हालत में काफी सुधार है पर वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं.

पूर्व डिप्टी मेयर डा. मो. खालिद अस्वस्थ, चार दिन पहले अचानक आया था बुखार




