यूपी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पढ़ेंगे बेटियां तो बढ़ेंगी बेटियां

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

स्वदेश भूषण गर्ल्स इंटर कॉलेज मढ़ीनाथ बरेली में चल रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की इकाई का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन थाl आज अभिगृहीत मलिन बस्ती में सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया गया ,जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने हाथ में प्ले कार्ड लेकर जब पहनेंगे सुरक्षा की माला दुर्घटना पर लगेगा ताला.., कितनी भी कम हो दूरी हेलमेट पहनना है जरूरी गाड़ी…, मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती.. नारों के साथ लोगों को जागरूक कियाl
द्वितीय सत्र में उप निदेशक महिला कल्याण विभाग श्रीमती नीता अहिरवार ने स्वयंसेवी छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की योजनाएं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सीपीएस, पोक्सो एक्ट,जे जे Act एवं 181,1 09 0,112,1098 आदि सहायता नंबरों की जानकारी प्रदान की l बालिकाओं ने बहुत ही सजग एवं जागरूक होकर सवाल-जवाब किए एवं अहिरवार जी ने सभी की जिज्ञासा को शांत कर बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया lकार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने मिशन शक्ति में उपनिदेशक नीता अहिरवार जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी स्वयंसेवी छात्राओं को प्रदान की तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों हेतु उनको शिविर के माध्यम से शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम अधिकारी ने यह भी बताया कि नीता अहिरवार जी, जो बच्चों के लिए एक मिसाल है जो मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर आई हैं और एक उच्च पद पर आसीन हैं तथा बहुत ही उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं l इसी तरह उनको उदाहरण बनाकर छात्राओं को भी अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए| आज के शिविर का संचालन कुमारी फरीन सैफी एवं श्रद्धा कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में किया lआज नम्रता पालीवाल एवं ज्योति स्वर्णकार सहित स्वयंसेवी छात्राओं कुमारी शिवानी गुप्ता, शिवांगी शर्मा, सृष्टि शर्मा, प्रिंसी शर्मा ,करिश्मा राठौर, प्रिया पंत तथा भोजन बनाने वाली टीम में कुमारी गायत्री ,आयुषी, मानसी, चित्रा संजना ,तुलसी मौर्य , इलमा सलीम ,खुशी भारती, नीतू ,मनोरमा सिंह, वंदना गौतमी, गुनगुन कश्यप ,आरती मौर्य, प्रतीक्षा, अनामिका कश्यप आदि का विशेष सहयोग रहाl शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के निर्देशन में किया जा रहा है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *