यूपी

इनरव्हील बरेली ग्लो ने बंदियों के साथ मनाई होली

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

इनरव्हील बरेली ग्लो के सदस्यों ने आज केंद्रीय कारागार के बंदियों के साथ होली का त्यौहार मनाया. इस अवसर पर बंदियों को गुलाल का तिलक लगाया पा फल एवं मिष्ठान वितरण किया गया. साथ ही उन्हें रंग भी दिए गए. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर चारू मेहरोत्रा ने कहा कि अगर समाजवाद का श्रेष्ठ उदाहरण देखना है तो वह केंद्रीय कारागार में दिखाई देता है जहां जाति ,रंग, धर्म आदि का भेदभाव दिखाई नहीं देता. सभी विश्व बंधुत्व की भावना से रहते हैं. होलिका दहन बुराई के अंत का प्रतीक है और प्रहलाद सच्चाई व धर्म का प्रतीक है. इसलिए डॉ चारू ने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने अंदर की एक बुराई का अंत करेंगे और उस पर विजय प्राप्त करेंl इस अवसर पर क्लब की सचिव डॉ अलका मेहरोत्रा एवं बरखा अग्रवाल ने कहा _ होली का त्यौहार वैमनस्य भूल कर भाईचारे का वा गले लगने का त्योहार है हमे बीती बात भुला कर मित्रवत सोचना चाहिए. इस अवसर पर केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ जेलर आरआर पांडेय तथा जेलर हरीश कुमार जी वा डिप्टी जेलर श्रीमती सिंह अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जेलर हरीश कुमार ने बरेली ग्लो की सभी सदस्य का धन्यवाद दिया कि वह अपना अनमोल समय निकालकर इन समाज की मुख्यधारा से अलग बंधुओं से त्योहार पर मिलने आए तथा उम्मीद की भविष्य में भी इनरव्हील बरेली ग्लो की सदस्य इसी प्रकार कार्यक्रम करती रहेंगी. इस अवसर पर क्लब की ओर से रेनू मिश्रा, अनुष्का शिवांगी आदि का सहयोग रहा. डॉ चारू ने सभी को धन्यवाद वह होली की शुभकामनाएं दी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *