देश

एसके कपूर की गजलें : बहुत जरूरी है…

Share now

खौफ का मंजर होना समझदार जरूरी है
इस बेवक्त की बवा में इक़ किरदार जरूरी है
थोड़ा ठहर जायो कि तूफान निकल जाये
निकलने को बाहर इन्तिज़ार जरूरी है
सदी में एक बार आती दुनिया में ऐसी बीमारी
ईलाज इसका होना सिलसिलेवार जरूरी है
जान लेवा बीमारी है पर हम यकीनन जीतेंगे
वक़्त की सुनना हर इक़ पुकार जरूरी है
दूर दूर रहना है वक़्त नाजुक का तकाज़ा
बनना इस वक़्त बहुत होशियार जरूरी है
दवाई का इस्तेमालऔर पाबंदी की जरूरत
अपना चमन करना वैसा गुलज़ार जरूरी है
सबकी हिस्सेदारी चाहिये मुसीबत की घड़ी में
सारे इंतिज़ाम होना असरदार जरूरी है
*हंस* वतन पुरजोर कोशिश से वैसा ही बनाना
इंसानियत का होना जरा जिम्मेदार जरूरी है

एस के कपूर “श्री हंस”
मो. 9897071046, 8218685464

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *