दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा लक्खा सिद्धाना के भाई गुरदीप सिंह मुंडी के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी द्वारा डाले गए केस पर कार्रवाई करते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई पर जवाब मांगा है।
स. सिरसा ने बताया कि आज हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई की गई जिस में अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब जा कर गुरदीप सिंह मुंडी को गैर कानूनी हिरासत में रखने व उस पर जुल्म ढहाये जाने का गंभीर नोटिस लिया और इस पर पंजाब को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि 15 दिनों के दौरान जवाब देने से पहले पंजाब पुलिस दिल्ली पुलिस की उस टीम के खिलाफ केस दर्ज करेगी जिसने यह गैर कानूनी कार्रवाई की है। स. सिरसा ने बताया कि हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है।
उन्होंने केस की पैरवी करते हुए कामयाबी हासिल होने पर वरिष्ठ वकील एडवोकेट आर.एस चीमा, अरशदीप सिंह चीमा, हरिंदर सिंह बैंस और अजीतपाल सिंह मंडेर का धन्यवाद किया जो दिल्ली पुलिस की गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ डट कर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी दिल्ली पुलिस की दोषी टीम में शामिल सभी मुलाज़िमों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना सुनिश्चित बनाएगी । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो दहशत का नंगा नाच किया है उसका हिसाब कानूनी ढंग से ज़रूर लिया जाएगा।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
जालंधर। राष्ट्रीय युवा निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष सुशील तिवारी की ओर से इस होली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने गीले रंगों से दूर रहकर सभी को एक पौधा लगाने को कहा। साथ ही यूं ही राष्ट्रीय युवा निर्माण वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं भी एक पौधा लगाकर होली का त्यौहार मनाया। […]
सुशील तिवारी, जालंधर 10 सालों से अकाली-भाजपा गठबंधन के पार्षद जो काम नहीं कर सके वह काम आजाद पार्षद बने दविंदर सिंह रोनी ने चंद दिनों में ही कर दिखाया। वार्ड नंबर 66 से पार्षद रोनी ने आज अपने वार्ड के करखा में सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। बता दें कि पिछले 10 साल यहां […]
ज्योतिष आचार्य नरेश नाथ की कलम से आज जब सिर पर घूमता एक वायरस हमारी मौत बनकर बैठ गया तब हम समझें कि हमें क्वारेंटाईन होना चाहिये, मतलब हमें ‘‘सूतक’’ से बचना चाहिये। यह वही ‘सूतक’ है जिसका भारतीय संस्कृति में आदिकाल से पालन किया जा रहा है। जबकि विदेशी संस्कृति के नादान लोग हमारे […]