यूपी

वैक्सीन असरदार-लगवाए समझदार, दो ग़ज़ दूरी मास्क है जरूरी के प्रति किया जागरूक

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र आंवला, मीरगंज, देवचरा, गरगईया, फरीदपुर पचौमी, कांधरपुर, बल्लिया,आदि जगहों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र.लखनऊ द्वारा पंजीकृत नवज्योति नाट्य संस्था के द्वारा संस्था के सरंक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना के सरंक्षण में,संस्थापक/सचिव हरजीत कौर के नेतृत्व में एवं रवि सक्सेना के कुशल संचालन में देश एवं राष्ट्र हित में कोरोना महामारी से संबंधित जागरूकता गीत, नाटक एवं वैक्सीन लगवाये(क्यों और कैसे),कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाकर उपस्थित जन समुदाय को जागरूक किया! इस अवसर पर कोविड – 19 के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित लोगों को दो ग़ज़ की दूरी मास्क हैं जरूरी के प्रति जागरूक करते हुए मास्क का भी जनहित में वितरण किया गया।

इस अवसर पर सरंक्षक डॉ. रजनीश सक्सेना, संस्थापक/सचिव हरजीत कौर कार्यक्रम संचालक रवि सक्सेना के साथ विनोद यादव, प्रशांत सक्सेना, शीतल कश्यप, लतिका तिवारी,शिवम शर्मा आदि के साथ सभी कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समस्त कार्यक्रमों में क्षेत्रीय आशा ए.एन.एम उपस्थित रही! अन्त में संस्था सरंक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना ने उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए घरों में रहे सुरक्षित रहे की अपील की साथ ही नियमित रूप से सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने की भी अपील की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *