यूपी

नहीं थम रहा चाइनीज माझे का काला कारोबार, अब कारोबारी की नाक कटी, क्या गर्दन कटने का इंतजार कर रहा प्रशासन?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली में चाइनीज मांझे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन के दावों की हकीकत आए दिन हो रहे हादसे बयां कर रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार का है.
मंडल विहार में रहने वाले मनीष सिंह ने बताया कि उनके भाई मंजीत सिंह कारोबारी हैं. आज सुबह लगभग नौ बजे उनके भाई मिनी बाईपास से वीर सावरकर नगर स्थित अपने घर बाइक से जा रहे थे. आईवीआरआई पुल पर वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए. उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन चाइनीज मांझा उनके हेलमेट को काटता हुआ नाक तक पहुंच गया. इसके बाद उनकी नाक से खून निकलने लगा. किसी तरह मंजीत सिंह मंडल विहार स्थित अपने भाई मनीष के घर पहुंचे. फिर उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर मरहम पट्टी की गई. इसके बाद उन्हें कुछ राहत मिली. उन्होंने बताया कि अगर मांझा उनकी गर्दन पर लगता तो उनकी जान भी जा सकती थी. मनीष सिंह ने बीडीए के सदस्य एवं भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा को इस घटना की जानकारी दी.

सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा

मम्मा ने तत्काल जिला अधिकारी को पत्र लिखकर चाइनीज़ मांझे की अवैध रूप से हो रही बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से आए दिन हो रही इन दुर्घटनाओं को रोका जाए और संबंधित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए. पतंग की दुकानों पर छापेमारी जाए. चाइनीज मांझे का अवैध कारोबार कर रहे लोगों को तत्काल जेल भेज कर आम जनता को राहत पहुंचाएं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *