यूपी

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री ने की वर्चुअल बैठक, दिए कई निर्देश

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

आज अपराह्न 1:00 बजे से कपिल देव अग्रवाल , मंत्री व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जूम एप के माध्यम से प्रदेश के 4 मंडलो की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जूम ऐप के माध्यम से इस वर्चुअल बैठक में मुरादाबाद मंडल, बरेली मंडल, झांसी मंडल और कानपुर मंडल के संयुक्त निदेशक, नोडल प्रधानाचार्य ,एमआईएस मैनेजर, कौशल विकास मिशन तथा प्रत्येक मंडल के 10-10 निजी आईटीआई के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया।

इस बैठक में माननीय मंत्री महोदय द्वारा कोविड काल में उत्पन्न समस्याओं एवं इसके उपरांत प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ कराए जाने के लिए सम्यक विचार विमर्श सभी सदस्यों के साथ किया।
इस वर्चुअल बैठक में श्री कुणाल सिल्कू , आईएएस निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश तथा नीरज कुमार अपर निदेशक लखनऊ भी सम्मिलित रहे।
मंत्री ने सभी प्रशिक्षार्थियो ,को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने पर बल दिया और चरणबद्ध कार्यक्रम में प्रशिक्षण को प्रारम्भ किये जाने, ऑन जॉब ट्रेनिंग, ड्यूल ट्रेनिंग सिस्टम, अप्रेंटिस स्कीम के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
इस बैठक में राजेंद्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक, बरेली, राजकुमार प्रधाचार्य, नोडल बरेली, दीपक सक्सेना उपाध्यक्ष निजी iti एसोसिएशन, गौतम गुप्ता,कलावती iti, अनिल सिंह ,भरत iti ,आदि ने प्रतिभाग किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *