यूपी

पहले पौधे लगाए फिर अनाथ बच्चों को बिस्किट, नमकीन चॉकलेट देकर मनाया सीएम योगी का जन्मदिन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने विश्व पर्यावरण दिवस व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिंधु नगर में महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा के नेतृत्व में पौधरोपण किया जिसमें कई तरह के पौधे लगाए गए. सिंधु नगर के बुजुर्गों के सानिध्य में मातृशक्ति व बच्चों के साथ व्यापारियों ने उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया. यहां बच्चों को जिम्मेदारी सौंपी है कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वे प्रतिदिन पौधों को जल व खाद देंगे. जो व्यापारी सिंधु नगर के वासी हैं वे भी पौधों का रखरखाव कर अभिभावक के रूप में उनका पालन पोषण करेंगे. उसके बाद अनाथालय में बच्चों को नमकीन, बिस्किट, चॉकलेट इत्यादि बांटकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया. उनकी दीर्घायु निरोगी काया के लिए प्रार्थना की. इस कार्यक्रम में अमित भारद्वाज, विशाल मेहरोत्रा, अरविंद अग्रवाल, जीतू देवनानी, मनोज बटवानी, देवीदास कमलानी, सिंधु नगर की अध्यक्ष किरण के स्वामी, नामित पार्षद लेखराज मोटवानी, गोपेश अग्रवाल, अतुल कपूर, लाली, हरमीत सिंह और नारायणदास केसरवानी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *