यूपी

तीन वार्डों में गहराया जल संकट, धरने पर बैठे भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा, कुक्की और शशि सक्सेना

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
गर्मी चरम पर है और पेयजल संकट गहराने लगा है. जलकल विभाग नियमित रूप से जलापूर्ति देने में नाकाम साबित हो रहा है. शहर के वार्ड नंबर 23, 50 और 67 में जलसंकट गहराने लगा है. इसके विरोध में आज सुबह तीन भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा, आरेंद्र अरोरा कुक्की और शशि सक्सेना समर्थकों सहित राजेंद्र नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में धरने पर बैठ गए हैं.


वार्ड 23 के भाजपा पार्षद और बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने बताया कि वार्ड 23, वार्ड 50 और वार्ड 67 में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जा रही है जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने से लोग परेशान हैं. तीन-तीन वार्डों में हालात बदतर होने के कारण हमें आज धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है. हमारे साथ वार्ड 67 की पार्षद शशि सक्सेना और स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे हैं. हमारी मांग है कि जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू की जाए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गर्मी में किसी को भी जल संकट न झेलना पड़े. बता दें कि वार्ड 67 के ई ब्लॉक निवासी भाजपा नेता विनीत टंडन ने सुबह साढ़े पांच बजे पार्षदों को इकट्ठा किया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *