नीरज सिसौदिया, बरेली
एनएफआईआर के निर्देशानुसार और पी आर के एस के महामंत्री विनोद राय जी के आह्वान पर 13 सितंबर से 18 सितंबर तक निजी करण, निगमीकरण, मुद्रीकरण ,पुरानी पेंशन बहाल करने, श्रम कानून के संशोधन रद्द करना, फ्रिज दिए का एरियर,रिक्त पदों को भरने,बोनस की सीलिंग सीमा समाप्त करने, एक्ट अप्रेंटिस ओ को बहाल करना,आदि विभिन्न भागो के उपलक्ष में में पूरे सप्ताह पूरे भारतवर्ष में विरोध दिवस मनाया जा रहा हैं l उसी उपलक्ष्य में “पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ” (पी.आर.के.एस) इज्जत नगर ने आज एक विराट मोटरसाइकिल रैली निकाली.
यह रैली वर्कशॉप इज्जत नगर से शुरू होकर न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी,छपरा कॉलोनी, होते हुए इज्जत नगर रेलवे स्टेशन में समाप्त हुई जिसमें सतीश चंद बघेल,राजीव रंजन,विनय चतुर्वेदी, भावेश कुमार,पंकज दत्त भट्ट ,भूपेंद्र, रितेश्वर,सुदर्शन,राजगुरु, निरंजन,बृजेश,विजय,गौतम,लाल बहादुर,सुशील,शिवकुमार,सचिन, आकाश,रोहिताश,टुनटुन, चंदन, प्रेमवती आदि ने भाग लिया l