यूपी

कवयित्री पल्लवी सक्सेना “काव्यश्री” सम्मान से सम्मानित

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

अंतर्राष्ट्रीय संस्था बुलंदी द्वारा वर्ड रिकार्ड हेतु आयोजित वर्चुअल अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में प्रतिभागी रहीं युवा कवयित्री पल्लवी सक्सेना को उनके उत्कृष्ट काव्य पाठ हेतु और अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने के लिए उन्हें “काव्यश्री” के सम्मान से ऑनलाइन सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

पल्लवी सक्सेना

यह आनलाइन कवि सम्मेलन 150 घंटे अनवरत चला, और इसमें विश्व के 600 कवियों एवं कवयित्रियों ने भाग लिया। बाद में इस कार्यक्रम का समय बढ़ाकर 207 घंटे कर दिया गया और इसमें 100 कवियों और कवयित्रियों को और जोड़ा गया। पल्लवी को “काव्यश्री “सम्मान मिलने पर बुलंदी जज्बात ए कलम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी तथा बरेली कॉलेज के गुरुजन चीफ प्रॉक्टर डा. वन्दना शर्मा, डा. ओमकार सिंह, डा. आलोक खरे, डा. चारु मल्होत्रा,डा. अनिल यादव व बरेली की अनेक सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यक संस्थाओ पदाधिकारी संजय सक्सेना,रचना सक्सेना,दीक्षा सक्सेना,डा. पवन सक्सेना, अमित बिंदु ,अगम मौर्य ,भारती चौहान , शुभलेश यादव, डा. ज्ञान यादव,सीमा श्रीवास्तव,डी.के .जैन मित्तल,गोविन्द नारायण, जिया आदि समस्त लोगों ने उन्हें शुभकामनायें और बधाईयाँ देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके द्वारा की जा रही हिन्दी और उर्दू काव्य जगत की सेवा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *