बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खरपीटो विद्युत सब स्टेशन में बीते तीन मार्च को अज्ञात सशस्त्र अपराधियों का एक दल की ओर से यहां रखे 3.15 एमवीए का एक पावर ट्रांसफर्मर के कीमती पार्टस की हुई चोरी का उद्भेद नावाडीह पुलिस कर ली है। मामले में शामिल दो अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर बुधवार को तेनुघाट जेल भेज दिया है । अपराधियों के पास से पुलिस घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल एवं 10,500 रुपये नगद भी बरामद की है । शेष अपराधियों के गिरफ्तारी को ले पुलिस छापेमारी कर रही है । यह जानकारी बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा व नावाडीह थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बुधवार को दी । थाना प्रभारी महतो ने बताया कि तीन मार्च को खरपीटो विद्युत सब स्टेशन के कर्मी रविकांत महतो एवं असलम खान को लगभग आठ घंटे बंधक बनाकर यहां रखे एक पावर ट्रांसफर्मर से लाखों रुपये के कीमती पाट्स चोरी कर ली थी। घटना के बाद बोकारो पुलिस कप्तान की ओर से गठित एसआईटी टीम तकनीकी सहायता व अन्य माध्यम से माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह स्थित आजाद नगर निवासी रियाज खान को गिरफ्तार की । रियाज के निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य अपराधी सह धनबाद जिला के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्ड्रा निवासी मंजूर खान को गिरफ्तार करने में सफल रही । उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक एक मोबाइल जब्त की है और दोनों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है । घटना के बाद रियाज को मिले 19 हजार रुपये में 8,500 रुपये तथा मंजूर को मिले आठ हजार रुपये में दो हजार रुपये पुलिस ने बरामद की है । छापेमारी में नावाडीह थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी सुनील पांडेय, नावाडीह थाना के अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, रंजित कुमार शामिल थे।
Facebook Comments