नीरज सिसौदिया, बरेली
भाजपा पार्षद एवं बीडीए के सदस्य सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा अपने खास अंदाज और हमेशा कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी मम्मा होलिका दहन का अनोखा तरीका लेकर आए हैं जिससे जनता होलिका दहन का आनंद भी लेगी और नुकसान भी नहीं होगा। नगर निगम के ठेकेदारों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। होलिका दहन के लिए ऐसा प्लान अमल में लाने वाले सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा बरेली के संभवत: पहले पार्षद हैं।
दरअसल, हर साल शहर के विभिन्न इलाकों में बीच सड़क पर ही होलिका दहन किया जाता था। इसकी वजह से कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती थीं। काफी मशक्कत के बावजूद इन सड़कों के निर्माण में या पैच वर्क में महीनों निकल जाते थे। ये क्षतिग्रस्त सड़कें आए दिन दुर्घटना का सबब बन जाती थीं और कभी-कभी तो जानलेवा भी साबित होती थीं। इसलिए वार्ड 23 के पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने इस बार ऐसा तरीका अपनाया है जिससे सड़कों को नुकसान भी नहीं होगा और जनता होलिका दहन का भी भरपूर आनंद उठा सकेगी। मम्मा ने बताया कि उन्होंने होलिका दहन का स्थान चिह्नित करके वहां एक गोल घेरा बनाया है। इसी गोल घेरे के भीतर होलिका दहन किया जाएगा। इस गोल घेरे में मम्मा ने टाइल्स लगवा दी हैं जिससे आग की वजह से सड़क को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। मम्मा की इस पहल की स्थानीय लोगों के साथ ही सड़क बनाने वाले ठेकेदारों ने भी सराहना की है। मम्मा ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से प्रेम भाव से मिल-जुल कर होली का पावन पर्व मनाने एवं सरकारी संपत्ति को बर्बाद होने से बचाने की अपील की है।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
नीरज सिसौदिया, बरेली निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के सख्त नियमों ने चुनावी बरसात में टरटराने वाले सियासी मेढकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बात अगर 124 बरेली शहर विधानसभा सीट की करें तो यहां पर चुनावी बरसात में शोर मचाने वाले सियासी मेढकों की संख्या अच्छी -खासी है। ऐसे […]
नीरज सिसौदिया, बरेली साहित्यिक संस्था शब्दांगन, बरेली के तत्वावधान में हिंदी पाक्षिक पर्व पर एक काव्यगोष्ठी का आयोजन महामंत्री इंद्र देव त्रिवेदी के आवास बिहारीपुर खत्रियान पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि श्री दिनेश पवन थे और अध्यक्षता नवगीतकार श्री रमेश गौतम थे । संचालन इंद्र देव त्रिवेदी ने किया । विशिष्ट सहयोग […]
नीरज सिसौदिया, बरेली किसी भी चुनाव में पार्टी की जीत का आधार कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता ही होते हैं। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां संगठन चुनाव लड़ता है व्यक्ति नहीं। यही वजह है कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने […]