कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक तरफ जहां देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं वहीं, उनकी अपनी ही पार्टी के विधायक टूटते जा रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस को एक और करारा झटका लगा है. पार्टी के आठ विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने पर सहमति जता दी है. ये सारे विधायक गोवा के हैं.
इन विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डी लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नायक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं.
40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और भाजपा के 20 विधायक हैं. लगभग तीन साल पहले वर्ष 2019 में भी कांग्रेस के दस विधायक टूटकर भाजपा के पाले में चले गए थे. अब अगर कांग्रेस के आठ विधायक और भाजपा में चले जाएंगे तो कांग्रेस के पास महज तीन विधायक ही शेष रह जाएंगे. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के आठ विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के लिए सहमति जता दी है. अगर ये विधायक भाजपा में शामिल होते हैं तो भी उनकी विधानसभा की सदस्यता पर कोई खतरा नहीं होगा. क्योंकि यह दल-बदल कानून का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं होगा.
बता दें कि लगभग 35सौ किमी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं. कांग्रेस की यह यात्रा फिलहाल उन्हीं प्रदेशों में निकाली जा रही है जहां पार्टी सत्ता में है. इसलिए यात्रा को भारी समर्थन भी मिल रहा है लेकिन गैर कांग्रेसी राज्यों में इसकी सफलता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायकों का भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस को एक और करारा झटका लगेगा.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowजब से महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया से बाहर हुए हैं उनकी वापसी को लेकर प्रशंसक बेकरार हैं। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में उनकी वापसी भी तय थी, मगर कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा और टी 20 के घरेलू टूर्नामेंट को बंद करना पड़ा। लेकिन लॉकडाउन के […]
Share nowचीन के साथ जारी तनातनी के बीच देश में बड़े साइबर फ्रॉड का खतरा भी मंडराने लगा है. महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने सभी को चेताते हुए फ्री वेबसाइट्स का इस्तेमाल ना करने की अपील की है. बताया जा रहा है कि फ्री वेबसाइट्स पर फिल्में या सीरीज देखने से बचना होगा. ऐसा ना करने […]
Share nowनीरज सिसौदिया, नई दिल्ली देश के बेस्ट एडिटरों में शुमार युवा पत्रकार और इंडिया न्यूज के चीफ एडिटर अजय शुक्ल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। उन्हें न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित एनएआई अचीवमेंट अवार्ड 2018 के लिए चुना गया है| इस बार […]