देश

भारत की समाज परंपरा में लोकतंत्र कूट कूट कर भरा है : दत्तात्रेय होसबाले, सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

‘भारत में प्राचीनकाल से ही अनेक ‘गणराज्य’ रहे हैं | राजतंत्र होने के बाद भी राजा समाज के सभी वर्गों की सहमति से ही राज्य के सभी कार्यों का संचालन करता था | लोकतंत्र के तीन स्तंभ विधायिका, कार्य पालिका और न्याय पालिका पूर्णतः समाज आधारित रही है |

समारोह को संबोधित करते अतिथि।

भारत की समाज परंपरा में लोकतंत्र कूट कूट कर भरा हुआ | देश में अनेक विभाजनकारी शक्तियों ने भारत के लोकतंत्र पर कुठाराघात किए परन्तु भारत के लोकतंत्र पर इन सभी कुठाराघातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा | आज भी भारत विश्व के सामने एक सबसे बड़े और मजबूत लोकतंत्र के रूप में गर्व व स्वाभिमान से खड़ा है |’ यह ओजस्वी उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने विद्या धाम में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश की आन, बान और शान तिरंगा फहराने के बाद व्यक्त किए | यह कार्यक्रम विद्या भारती पंजाब के संपर्क विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था |

राष्ट्रगान करते विद्या भारती के पदाधिकारी और अन्य।
समारोह को संबोधित करते सुखदेव वशिष्ठ।

झंडा फहराने से पूर्व सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया |प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा ‘यह देश है वीर जवानों का’ गीत गाकर समां बांध दिया गया | इसके उपरान्त विद्या भारती संपर्क विभाग के कार्यकर्ता विनोद फकीरा ने भी देश भक्ति कविता ‘तुम सदा सलामत रहो देश मेरे’ प्रस्तुत किया | कार्यक्रम में ओजस्वी मंच संचालन प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डा. अखिलेश्वर सिंह अरोड़ा ने किया जबकि मंचासीन अधिकारियों का परिचय ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा विद्या मंदिर की प्रबंध समिति की अध्यक्षा रूचि चुघ ने करवाया | इस कार्यक्रम के संयोजक और विद्या भारती पंजाब के संपर्क विभाग प्रमुख सुखदेव
वशिष्ठ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी हमारा मार्गदर्शन किया |

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मन्त्री सोमप्रकाश, केन्द्रीय एस. सी. कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला, दैनिक सवेरा समूह के मालिक और संपादक शीतल विज, शहर के युवा उद्योगपतियों के समूह याराना क्लब के सभी सदस्यों और इन सबके अतिरिक्त हमारे निमंत्रण पर कार्यक्रम में आए सभी प्रबुद्ध नागरिक बंधुओं और मीडीया जगत के सभी बंधुओं को साधुवाद और संपर्क विभाग की तरफ से धन्यवाद करते हुए सुखदेव वशिष्ठ ने कहा कि हम सबका भारत को परम वैभव पर फिर से ले जाने का सपना शीघ्र
ही पूरा होगा, इसी लक्ष्य के साथ आइए हम सब नया भारत बनाने की ओर पूरे जोश के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें। वन्देमातरम के साथ उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ |

समारोह में उपस्थित लोग।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक वनवीर सिंह, विद्या भारती के विजय नड्डा, राजेंद्र कुमार, हर्ष कुमार प्रांत प्रचारक नरेंद्र कुमार, सरदार ब्रिज भूषण सिंह बेदी, प्रांत संघचालक इकबाल सिंह और शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Facebook Comments

प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.

Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *