नीरज सिसौदिया, लखनऊ
समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों के नामों की मंगलवार को घोषणा कर दी। समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह सूची जारी की है जिसमें संभल सीट से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया और उन्नाव से अनु टंडन को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी तरह, पार्टी ने लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डाक्टर नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है। सपा की ओर से यह सूची ऐसे समय जारी की गई है जब महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस के साथ सीट के बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
3001 1733 लखनऊ
नननन