नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आठ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है। पार्टी ने पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा था।
वहीं, बरेली से पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन को उम्मीदवार बनाया गया है। वह भाजपा के संतोष गंगवार को हराकर सांसद बने थे।
Facebook Comments