यूपी

सपा के बाहुबली विधायक समेत 4 पर लगा गैंगस्टर, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, आजमगढ़
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव सहित चार लोगों पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। बाहुबली विधायक 26 जुलाई 2022 से जेल में बंद है। वह आजमगढ़ में 21 फरवरी 2022 को हुई जहरीली शराब कांड में आरोपी हैं। अब तक इस जहरीली शराब कांड के मामले में इसके पूर्व 12 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है, इसके साथ ही इन 12 आरोपियों पर रासुका के साथ-साथ शराब माफिया भी इन्हें घोषित किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि फरवरी 2022 में जिस शराब के ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी वह शराब का ठेका सपा की बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की भांजे रंगेश यादव का था। इस मामले में अहरौला थाने में दर्ज मुकदमे के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल और एसपी आजमगढ़ हेमराज मीणा की संयुक्त बैठक में आज यह निर्णय लिया गया। आज जिन आरोपियों पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है उसमें रमाकांत यादव के अलावा नसीम नेता उफर् नसीम, रवि कुमार छतरी ,राजकुमार और जयंत कुमार मित्र का नाम है। इन चारों आरोपियों पर पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीते 30 नवम्बर को वाराणसी एडीजी पीयूष मोडिर्या ने एक इंटर रेंज गैंग रजिस्टर्ड किया था, जिसमें रमाकांत यादव सहित 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *