यूपी

सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सिर में मारी गोली और हो गए फरार

Share now

अमरोहा। अमरोहा में समाजवादी पार्टी के एक नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने सपा नेता और पूर्व प्रधान इशरत अली के सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गए। हमलावरों के बारे में कुछ भी पता नहीं लग सका है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके से सबूत इकट्ठा किए। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। इशरत अली के भांजे की पत्नी ने जब से ग्राम प्रधान के उपचुनाव में जीत हासिल की है तब से उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर मौजूद सोनू नाम के शख्स ने बताया कि पुलिया के पास चार लोगों ने इशरत अली को घेर रखा था। जब उन्होंने रुककर पूछा तो उन्हें वहां से चले जाने को कहा गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि इशरत अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले पर एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के नाम लिए हैं, जिन पर रंजिश का शक जताया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *