नीरज सिसौदिया, बरेली
झुमका नगरी मोहब्बत के पैगाम के साथ गंगा जमुनी तहजीब के संगम की अनोखी मिसाल के लिए जानी जाती है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अनीस बेग इन दिनों इस तहज़ीब के पन्नों पर एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं। डॉक्टर अनीस बेग एक ऐसा आयोजन करने जा रहे हैं जो बरेली के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। आगामी पांच अप्रैल को सिविल लाइंस स्थित आईएमए हॉल में पहली बार ईद और होली मिलन समारोह का आयोजन डॉक्टर अनीस बेग की ओर से किया जा रहा है। इस आयोजन में एक तरफ सेवइयों की मिठास मोहब्बत का पैगाम देती नजर आएंगी तो दूसरी ओर गुझियों की खुशबू इंसानियत के गुलशन को महकाएगी। नवरात्र पर मां की आराधना करने वाले भक्तों के लिए यहां पर विशेष तौर पर नवरात्र स्पेशल फूड का इंतजाम भी होगा।
यह कार्यक्रम धर्म और आस्था का अनूठा संगम होने जा रहा है। जो यह संदेश दे रहा है कि दिलों में मोहब्बत रखने वालो हर मजहब का सम्मान करते हैं। इस पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए विश्व प्रसिद्ध कव्वाल अनीस साबरी सूफियाना नाइट्स लेकर आ रहे हैं।
बता दें कि मजहबी सियासत से कोसों दूर डॉक्टर अनीस बेग हर धर्म जाति के लोगों को एक गुलदस्ते के गुलों की तरह सहेजने का प्रयास कर रहे हैं। वह हिन्दुस्तान को एक ऐसे गुलदस्ते के तौर पर देखते हैं जिसमें हर मजहब-जाति को एक गुल की तरह संजोया गया है। आगामी पांच अप्रैल को होने वाला यह आयोजन संभवत: बरेली ही नहीं पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा प्रोग्राम होगा।