यूपी

बरेली के इतिहास में पहली बार एक मंच पर होगा ईद और होली मिलन, मोहब्बत के पैगाम के साथ डॉ. अनीस बेग लेकर आ रहे हैं विशेष प्रोग्राम, मशहूर कव्वाल सजाएंगे सुरों की महफिल, जानिये और क्या-क्या होगा खास?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
झुमका नगरी मोहब्बत के पैगाम के साथ गंगा जमुनी तहजीब के संगम की अनोखी मिसाल के लिए जानी जाती है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अनीस बेग इन दिनों इस तहज़ीब के पन्नों पर एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं। डॉक्टर अनीस बेग एक ऐसा आयोजन करने जा रहे हैं जो बरेली के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। आगामी पांच अप्रैल को सिविल लाइंस स्थित आईएमए हॉल में पहली बार ईद और होली मिलन समारोह का आयोजन डॉक्टर अनीस बेग की ओर से किया जा रहा है। इस आयोजन में एक तरफ सेवइयों की मिठास मोहब्बत का पैगाम देती नजर आएंगी तो दूसरी ओर गुझियों की खुशबू इंसानियत के गुलशन को महकाएगी। नवरात्र पर मां की आराधना करने वाले भक्तों के लिए यहां पर विशेष तौर पर नवरात्र स्पेशल फूड का इंतजाम भी होगा।
यह कार्यक्रम धर्म और आस्था का अनूठा संगम होने जा रहा है। जो यह संदेश दे रहा है कि दिलों में मोहब्बत रखने वालो हर मजहब का सम्मान करते हैं। इस पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए विश्व प्रसिद्ध कव्वाल अनीस साबरी सूफियाना नाइट्स लेकर आ रहे हैं।
बता दें कि मजहबी सियासत से कोसों दूर डॉक्टर अनीस बेग हर धर्म जाति के लोगों को एक गुलदस्ते के गुलों की तरह सहेजने का प्रयास कर रहे हैं। वह हिन्दुस्तान को एक ऐसे गुलदस्ते के तौर पर देखते हैं जिसमें हर मजहब-जाति को एक गुल की तरह संजोया गया है। आगामी पांच अप्रैल को होने वाला यह आयोजन संभवत: बरेली ही नहीं पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा प्रोग्राम होगा।

 

मैक्स हॉस्पिटल के एक साल पूरे, ईद से पहले अनीस बेग ने पत्नी के साथ हिन्दू-मुस्लिम और ईसाई को भी बांटी ईदी
आम तौर पर ईद के मुबारक मौके पर ईदी सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग अपने परिवार और समाज के लोगों को ही बांटते हैं लेकिन डॉक्टर अनीस बेग उन लोगों में से बिल्कुल नहीं हैं जो धर्म के आधार पर इंसानों में भेदभाव करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने ईद से पहले हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई सभी धर्म के लोगों को ईदी देकर ईद की खुशियां साझा कीं।

बता दें कि पिछले साल ईद के मुबारक मौके पर डॉ. अनीस बेग ने अपनी पत्नी डॉक्टर फहमी खान के साथ मिलकर मालियों की पुलिया के पास मैक्स सुपर स्पेशलिटी एंड फहमी आईवीएफ सेंटर की शुरुआत की थी। इस ईद पर उनके अस्पताल को भी एक साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर अनीस बेग की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में हिन्दू, मुस्लिम सहित विभिन्न धर्म-जातियों के लोग भी शामिल हुए। उन्होंने सभी को ईदी देकर ईद की मुबारकबाद दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *