पंजाब

स्वच्छता सर्वे में फिर नंबर-1 बनेगा मॉडल टाउन, वार्ड 33 को मॉडल वार्ड बनाने की तैयारी में जुटीं अरुणा अरोड़ा, जानिए क्या-क्या होगा इस मॉडल वार्ड में

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

आम आदमी पार्टी की पार्षद अरोड़ा इस बार भी अपने वार्ड को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 बनाने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि जब से भारत सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वे कराया जा रहा है तब से लेकर आज तक अरुणा अरोड़ा का वार्ड ही पूरे जालंधर में पहला स्थान हासिल करता आ रहा है। अपनी कड़ी मेहनत और जनता के सहयोग से अरुणा अरोड़ा इस बार भी अपनी नंबर-1 की पोजिशन बरकरार रखना चाहती हैं। इसके लिए इस बार वह नए विजन के साथ काम करने की तैयारी कर रही हैं।


बताया जाता है कि अरुणा अरोड़ा ने अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने का खाका तैयार कर लिया है जिसमें कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा। बताया जाता है कि इस मॉडल वार्ड की परिकल्पना में मुख्य फोकस ग्रीन बेल्ट, कई प्रकार की लाइटिंग, एंट्रेंस ब्यूटीफिकेशन और चौक-चौराहों एवं डिवाइडर का रिनोवेशन को प्राथमिकता दी जाएगी।
बता दें कि वार्ड 33 में कुल 10 प्रमुख एंट्री प्वाइंट आते हैं। इनमें मॉडल टाउन में 4, इंदिरा पार्क, केवल विहार और ग्रीन मॉडल टाउन में तीन और न्यू जवाहर नगर सहित अन्य इलाकों में तीन एंट्री प्वाइंट हैं। इन सभी एंट्री प्वाइंट्स को भव्य रूप दिया जाएगा।
इसी तरह चौक-चौराहों की रौनक में भी चार चांद लगाए जाएंगे। डिवाइडरों की हरियाली और लाइटिंग ऐसी होगी कि ऐसा खूबसूरत नजारा पूरे शहर में कहीं और नजर नहीं आएगा। साफ-सफाई के मामले में तो वैसे भी मॉडल टाउन का कोई तोड़ ही नहीं है। अरुणा अरोड़ा की कई दशकों की मेहनत की गवाही वार्ड की गलियां और सड़कें खुद-ब-खुद दे रही हैं।
बताया जाता है कि मॉडल टाउन को मॉडल वार्ड बनाने के लिए कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर कुछ एनजीओ की भी मदद लेंगे। एनजीओ को चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का जिम्मा सौंपा जाएगा। बाकी काम नगर निगम और स्वच्छ भारत अभियान के तहत दी जाने वाली राशि से किया जाएगा।
अरुणा अरोड़ा ने वार्ड के लोगों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और वार्ड को स्वच्छता रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज तक उनका वार्ड सिर्फ जनता के सहयोग की वजह से ही नंबर -1 बनता आया है और उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भी वार्ड की जनता अपने वार्ड को नंबर -1 बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *