यूपी

इनवर्टिस : पत्रकारिता विभाग से आदित्य और श्वेता बने मिस्टर और मिस फेयरवेल

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

इनवर्टिस विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम एवं कार्यकारी निर्देशक पार्थ गौतम के नेतृत्व में 2023 बैच के छात्रों ने 2022 बैच के छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह आयोजित की। जिसमें छात्रों में मनोरंजन के साथ भावुकता का पल भी देखने को मिला। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के के सेमिनार हॉल 2 में काफी  खुशी और उल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. वाई.डी.एस आर्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस विदाई समारोह से कई यादें और अनुभव लेकर निकलेंगे।


इसके अलावा उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप विश्वविद्यालय से जहां भी जाएंगे हमेशा तरक्की ही पाएंगे।

इसके पश्चात छात्रों ने जोश भरा प्रदर्शन दिया। जिसमें छात्र काफी हर्षौल्लास में नजर आ रहे थे । इस कार्यक्रम के दौरान कई यादगार पलो को ताजा किया गया। इसके बाद क्वेश्चन हॉर्स आयोजित किया गया । जिसमें जज  प्रो.अर्चना और प्रो.भुवन जोशी रहे  जिन्होंने छात्रों के कौशल अनुसार  उनसे प्रश्न पूछे। जिनके छात्रों ने भी काफी होशियारी के साथ उत्तर दिए। इसके बाद जजों ने मिस्टर मिस फेयरवेल घोषित किया जिसमें मिस्टर फेयरवेल बने आदित्य थपियाल और मिस फेयरवेल बनी श्वेता सिल बने साथ ही साथ रनरअप में मिस्टर रनरअप बने आयुष और मिस रनरअप रही रिया अग्रवाल। इसके पश्चात विभाग के डीन प्रो. राजेश कुमार शर्मा ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वाई.डी.एस आर्या, मैनेजमेंट विभाग के डीन प्रो. मनीष गुप्ता, पत्रकारिता विभाग के डीन प्रो. राजेश कुमार शर्मा, विज्ञान विभाग के डीन प्रो. पी.पी सिंह, एग्रीकल्चर विभाग के डीन प्रो. एस.एस त्रिपाठी, चीफ प्रॉक्टर के.के दुबई, विभागाध्यक्ष प्रो. ललित कुमार, विभाग के सहायक अध्यापक प्रो. कुमार निशांत एवं कार्यक्रम के साईयोजक प्रो.अर्जन चौदरी और लैब प्रभारी प्रतीक जायसवाल समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *