नीरज सिसौदिया, बरेली
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स यानी उपज ने पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह के साथ साथ प्रांतीय कार्यकारिणी अधिवेशन का आयोजन मथुरा में किया।इस कार्यक्रम का आयोजन मथुरा इकाई ने किया।इस कार्यक्रम की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिकारियों ने बरेली से इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे डॉ राजेश शर्मा को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में नए पत्रकारों को प्रोत्साहन देते हुए इस विषय की शिक्षा देने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि डॉ राजेश शर्मा इंवेर्टिस विश्विद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से सक्रिय हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में नावंतुक विद्यार्थियों को सही मायने में पत्रकारिता के महत्व को समझाने में और उसकी महती भूमिका को निभाने के लिए तैयार करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से डॉ राजेश शर्मा का चुनाव किया गया।पूरे प्रदेश से कार्यक्रम में पहुंचे उपज के पदाधिकारियों ने डॉ राजेश शर्मा को बधाई दी।