यूपी

जिस गांव में तोड़ी गई बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा वहां पहुंचे कांग्रेस सांसद पुनिया और बरेली कांग्रेस के नेता, जानिये क्या-क्या हुआ दौरे में?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

बरेली आज कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया आज दोपहर लगभग 12 बजे बरेली पहुंचे यहां झुमका चौराहे पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मलाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया उसके बाद वह नवाबगंज के ग्राम गंगापुर पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई थीं। सांसद तनुज पुनिया ने ग्राम वासियों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करी ।

नवाबगंज के ग्राम गंगापुर जहां पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाई गई थी वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने माननीय सांसद जी से मुलाकात करी और घटना के बारे में पूरी जानकारी दी ग्राम में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे उनसे भी माननीय सांसद जी ने वार्ता कर स्थिति के बारे में जानकारी ली और कहां की जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।

उसके बाद माननीय सांसद तनुज पुनिया जी बरेली सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर उपस्थित सम्मानित समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता करी।

माननीय सांसद तनुज पुनिया जी ने कहा कि आज आसामाजिक तत्वों द्वारा कई जगह पूरे प्रदेश से लेकर बरेली जिले में भी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाई गई है इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस हाई कमान और हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और एक प्रतिनिधिमंडल मेरे नेतृत्व में यहां आया है हमारे साथ यहां के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी , प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा गंगापुर गांव पहुंचे हम सब इसकी घोर निंदा करते हैं और यह मांग करते हैं कि प्रशासन द्वारा ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार जो की इस बात का ढिंढोरा पीटी है कि उसके शासनकाल में कहीं पर भी कोई घटना घटित नहीं हो रही है लेकिन लगातार पूरे प्रदेश में आसामाजिक तत्वों का बोलबाला ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की इस भाजपा सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है लगातार घटनाएं घटित हो रही है उसके बाद भी भाजपा के लोग जश्न मना रहे हैं और यह कह रहे हैं की पूरे प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो चुका है लेकिन जिस तरह से आपसी भाईचारे को बिगड़ने का लगातार प्रयास हो रहा है और आसामाजिक तत्व तरह-तरह के हथकंडे अपना कर आपसी प्यार को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि समाज और प्रदेश के लिए ठीक नहीं है ।

प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने कहा बरेली जिले में कई जगह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वों द्वारा छती पहुंचाई गई और आपसी भाईचारे को खराब करने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन प्रदेश से लेकर जिले तक और गांव तक की जनता बहुत ही समझदार है और उन्होंने अपनी समझदारी से उनकी इस कोशिश को ना काम कर दिया प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह चाहिए कि ऐसे आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सके ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, कृष्णकांत शर्मा, इलियास अंसारी, जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय , रियाज उल प्रधान, इश्क बाग एडवोकेट मुजम्मिल रज़ा खान, मुजम्मिल हुसैन अयाज खान, नजमी खान जोया, कमरुद्दीन सैफी, सोनू सोनकर, तीरथ मधुकर ,आरबी लाल प्रजापति, सुरेश वाल्मीकि, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *