यूपी

राजेंद्र नगर में निकला कोबरा, पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना ‘कातिब मम्मा’ के प्रयासों से सुरक्षित पकड़ा गया, जनता ने जताया आभार, देखें वीडियो

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

राजेंद्र नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में जहरीला बेबी कोबरा दिखाई दिया। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। मोहल्ले के निवासी मनोज सक्सेना के घर में अचानक सांप दिखने से परिवार में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना ‘कातिब मम्मा’ को दी गई।

सूचना मिलते ही पार्षद कातिब मम्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति पर नियंत्रण किया। उन्होंने तत्काल वन विभाग और सांप पकड़ने वाली टीम से संपर्क साधा। टीम के पहुंचने से पहले ही कातिब मम्मा और कुछ युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए बेबी कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इसके बाद उसे वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना हमेशा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में आगे रहते हैं, चाहे मामला स्वच्छता का हो या सुरक्षा का। इस घटना में भी उन्होंने बिना देरी किए अपनी जिम्मेदारी निभाई।

मोहल्लेवासियों ने कहा कि ऐसा समर्पित पार्षद मिलना सौभाग्य की बात है। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और पार्षद मम्मा जी को बहुत-बहुत बधाई दी।

राजेंद्र नगर के लोगों ने यह भी कहा कि पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना न सिर्फ विकास कार्यों में सक्रिय हैं, बल्कि हर छोटी-बड़ी आपदा में भी सबसे आगे रहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे सच में जनता के प्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि हर स्थिति में जनता के सहयोगी और संरक्षक हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *