जालंधर : किशनपुरा क्षेत्र में मोदी सरकार मोदी सरकार द्वारा जैश के ठिकानों पर 12 विमानों से भारत की वायु सेना ने हमला कर तहस नहस कर दिया खुशी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर लड्डू बांटे गए ढोल नगाड़े बजाए गए पटाखे फोड़े गए भारत माता की जय के नारे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे और जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा भारतीय सेना जिंदाबाद मोदी सरकार जिंदाबाद के नारों से गूंजा किशनपुरा क्षेत्र इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि यह मोदी का नया भारत है घर में घुसता भी है और घर मे घुस कर मारता भी है पहले किसी को छेड़ता नहीं है कोई हमें छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है और उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पहले ही कह दिया था देशवासियों को सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी इसका बदला जल्द लिया जाएगा रात जब सारी दुनिया सो रही थी देश का चौकीदार जग रहा था और सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 की तैयारी कर रहा था देश के लुटेरे शोर है शोर मचा रहे हैं झूठी टिप्पणी चौकीदार कर रहे हैं और चौकीदार पूरी ईमानदारी पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगा हुआ है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि जो सैनिकों ने कर दिखाया है उसको भारतवासी हमेशा याद रखेंगे उन्होंने कहा कि मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है इसलिए इतनी जल्दी पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है और कहा कि जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा इस अवसर पर शर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री और सेना के सेना प्रमुख का और जवानों का धन्यवाद किया इस अवसर पर बाबा वर्मा परमजीत सिंह संजय पाराशर अजमेर सिंह बादल शिव कुमार दुग्गल मंगल सेन अश्विनी अरोड़ा संदीप तोमर गुरदेव सिंह बेदी अमृत सिंह विरदी एनडी पवार तेजा सुभाष सहगल विकी वर्मा मंगा ट्रेलर आजाद सिंह बीरबल शर्मा केशव शर्मा कुलदीप विकास गुरजीत सिंह निक्कू जसपाल सिंह आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

चौकीदार ने आरपार के दुश्मनों को अपनी ताकत दिखाई : किशनलाल शर्मा




