जालंधर : नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 03 में पड़ते संजय गांधी नगर में जय मां दुर्गा नौजवान सभा की ओर से 21वां माँ का जागरण करवाया जा रहा है. यह जागरण 14 अगस्त को संजय गांधी नगर गली नंबर 8 में करवाया जा रहा है. इसको लेकर आज पूजा पाठ करके झंडे की रस्म अदा की गई ।
इस मौके पर सभा के चेयरमैन एवं युवा नेता सुशील तिवारी, प्रधान जगजीत सिंह बाजवा, मदन लाल, हरपाल सिंह पाला, रॉकी, संदीप, अमित, चंदन, लकी, जसप्रीत सिंह लकी, वंश, मोहित, विवेक, बीरबल सैनी, नरेंद्र, राजाराम, रमन कुमार, राजू ढांड आदि मौजूद थे।





