पंजाब

इनकम टैक्स विभाग अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच हो : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : इनकम टैक्स विभाग के जालंधर वार्ड-4 के आइ.टी.ओ राकेश शर्मा व अकाउंटेंट संजीव हांडा के खिलाफ जालंधर गुरु गोबिंद सिंह एविनयू निवासी हरदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह ने भ्रष्टाचार की शिकायत एसएसपी विजीलेंस दलजिंदर सिंह ढिल्लो को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा के साथ जाकर दर्ज़ करवाई।इस अवसर पर पीड़ित हरदीप सिंह ने बताया की जनवरी महीने मे अकाउंटेंट व आइ.टी.औ राकेश ने मेरा केस खत्म करने के लिए मुझसे 48 हजार टैक्स 12 हजार फ़ीस बोलकर 60 हजार लिए थे परन्तु पैसे लेने वालो ने सिर्फ 18 हजार टैक्स दे बाकी पैसे डकारे है।पीड़ित ने बताया की इन लोगो ने पहले ही मुझे लाखो रूपए टैक्स पड़ने की बात से डरा मुझे लुट भ्रष्टाचार किया है अब इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कारवाई करने की धमकिया दे रहे है की अगर शिकायत या शोर किया तोह अंजाम बहुत बुरा होगा।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा देश मे व्यापारी लोग इनकम टैक्स विभाग के भ्रष्ट अधिकारियो एवं दलाल बने अकाउंटेंटो की वजह से परेशान है जो थोड़ी कागज़ी कारवाई कम होने के बदले आम जनता से लाखो रूपए ले व्यापारियो का खून चूस रहे है।शर्मा ने पंजाब पुलिस के विजीलेंस विभाग को इनकम टैक्स विभाग अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच कर भ्रष्टाचार पर नकेल कसनी चाहिए। इस अवसर पर एसएसपी दलजिंद्र सिंह ढिल्लो ने पीड़ित की शिकायत सुन इंसाफ देने का आश्वासन देते हुए रिकॉर्डिंग जमा करवाने को कहा है।इस अवसर पर मनीष राजपूत,लवली सिंह,जगीर सिंह,अमित पीटर,प्रवीन कुमार आदि हाज़िर थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *