झारखण्ड

महिलाओं ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल-नरकी मुख्य पथ के लाल चैक समीप डीवीसी के बैरियर के पास मंगलवार को सैकडों महिलाओं ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यवसाय का समुचित ईलाज की मांग को लेकर रोड़ जाम कर दिया। और बाद में जाम स्थल पर ही महिलाऐं धरना में बैठ़ गयी।

24 मार्च को बोकारो थर्मल-कुरपनिया मुख्य पथ के जरवाबस्ती चैक समीप फेज-दो निवरसी प्रमोद गुप्ता एक ट्रक के चपेट में आए गए थे, जिससें उनकी दयां पैर पुरी तरह चकनाचुर हो गया है। घायल व्यवसाय की ईलाज रांची के अस्पताल में किया जा रहा है। मंगलवार को फेज-दो के सैकडों महिलाओं ने ट्रक मालिक से समुचित ईलाज की मांग को लेकर सड़क जाम करते हुए धरना में बैंठ गयी। सड़क जाम ओर धरना की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आंदोलनकारियों से बात की। इसके बाद थाना में ट्रक मालिक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों भरत यादव, अनिता सकुजा सीटू नेता भागीरथ शर्मा, विजय भोई, मनोज पासवान के साथ एक वार्ता हुई। वार्ता में ट्रक मालिक निर्मल महतो ने घायल व्यवसाय का समुचित ईलाज में होने वाली खर्च का एक हिस्सा देने की बात कही। इस बात पर आंदोलनकारियों ने सहमति जताते हुए सड़क जाम व धरना को समाप्त किया। सड़क जाम व धरना का नेतृत्व घायल व्यवसाय की प्त्नि व वार्ड सदस्य रीता गुप्ता व बेटी सोनी कुमारी कर रहीं थी। हांलाकि इस आंदोलन में सावित्री देवी, सुनीता वर्मा,सरस्वती देवी, कनीजा खातून, जय लक्ष्मी, गायत्री देवी, अंजनी देवी, संगीता मरे, जयश्री देवी, देवी, झनिया देवी, गीता देवी, रीता देवी, सोनी कुमारी, खुशी देवी सहित सीटू नेता भागीरथ शर्मा, विजय भोई, मनोज पासवान, दिवाकर झा, कैलाश तुरी सहित कई लोग शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *