हरियाणा

बाइक से बजा रहे थे पटाखे, पुलिस ने बजा दिया बैंड

Share now

संजय राघव, सोहना

सोहना कस्बे में पटाखे की आवाज निकालने वाली बाईकों को चलाना अब आसान नहीं होगा| सोहना शहर पुलिस ने ऐसी बाईकों पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है जिसके चलते बाईक चालकों में हडकंप व बेचैनी व्याप्त है| पुलिस ने बाजारों में पटाखों की आवाज निकालने वाली एक बाईक को चालकों समेत धर दबौचा| पुलिस ने उक्त बाईक को जब्त करके इम्पाउंड कर दिया है|
सोहना कस्बे के बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाईक पर तीन युवक पटाखों की आवाज निकालते हुए गुजर रहे थे| युवकों का उक्त खेल काफी समय तक जारी रहा| पुलिस को उक्त मामले की भनक लग गई| पुलिस थाना प्रभारी राम कुमार के नेतृत्व में आनन-फानन में पुलिस के जवान बाजारों में निकल पड़े और काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाईक समेत पकड़ लिया गया| पुलिस बाईक व युवकों को शहर थाने में ले आई| पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे मोबाईल रिचार्ज के लिए शहर में आए थे| उन्होंने पटाखे की आवाज निकालने की भी बात स्वीकारी है| युवकों की पहचान खेमराज निवासी नीमका, गजेंद्र, अरुण निवासी गाँव दमदमा के रूप में हुई है| पुलिस ने मोटर साईकिल को जब्त करके इम्पाउंड कर लिया है| वहीं, सोहना शहर थाना प्रभारी राम कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि शहर में किसी भी प्रकार के अपराध को बख्शा नहीं जाएगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *