हरियाणा

श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति होता है भवसागर से पार : साक्षी किशोरी

Share now

कुरूक्षेत्र,ओहरी

गुरूद्वारा रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला मे चल रही श्री मद भागवद कथा महायज्ञ का समापन आज हवन व विशाल भंडारे के साथ हुआ। कथा मे थानाध्यक्ष जयनारायण शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। वहीं आरती मे कांग्रेस नेता अमन चीमा, राकेश बधवार, बलविन्द्र चीमा गुमथला, राकेश टोनी, डा. विवेक बंसल, अक्षय नंदा, सोहन लाल दस्तूर, मेघराज गर्ग, शाम आहुजा ने शिरकत की। कृष्ण प्रिय साक्षी किशोरी ने अपनी वाणी से कथा का अमृतपान कराया। साक्षी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कडे प्रयास करने पडते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। भंडारे मे भारी संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहन किया। आयोजक सोनू मल्होत्रा व सुरेश वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वैध श्याम शरण, सुभाष अग्रवाल कुरूक्षेत्र, कुसुम अग्रवाल, रामनारायण मदान, रिपूदमन चीमा, सुभाष अग्रवाल, तोशी वर्मा, मनमोहन चक्रपाणी, बलराज मित्तल, सुरेन्द्र थरेजा, देशराज मेहता, ठाकुर वर्मा सहित भारी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *