झारखण्ड

मजदूरों के हक व अधिकार दिलाने की लड़ाई से है बीएमएस की पहचान : बिंदेश्वरी

Share now

बेरमो। प्रतिनिधि
भारतीय मजदूर संघ (भामसं) का 63 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ सोमवार को सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के ढोरी खास स्थित यूनियन कार्यालय में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि बीएमएस के झारखंड प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर और बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। साथ ही मुख्य अ​तिथि श्री प्रसाद ने संघ कार्यालय में ध्वजारोहन भी किया। मंच का संचालन सीसीएल सीकेएस के ढोरी एरिया सचिव विकास कुमार सिंह ने किया।मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि देश में बीएमएस की पहचान मजदूरों के हक व अधिकार दिलाने की लडाई से है। बीएमएस मजदूरों के हित के लिए सबसे पहले आवाज उठाने का काम करती है। कहा कि प्रबंधन के तानाशाही रवैय के खिलाफ अंतिम छन तक लडने का काम करती है,जिसके चलते आज बीएमएस देश के 32 राज्यों और 44 उद्योगों में फैला है। बीएमएस देश का नंबर वन यूनियन बना हुआ है। समान काम का समान दाम देने के लिए भी लडाई करने का काम करता है। बीएमएस मजदूरों के सुविधा में कटौती का भी जमकर विरोध करता है। जिसके चलते मजदूरों का बीएमएस के प्रति आस्था पूरी तरह से है।कहा कि मजदूर जान चूके है कि उनके लिए कोई लड सकता है तो वह बीएमएस ही है जो लडकर अधिकार दिला सकता है. कहा कि बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी ने इसकी नींव रखकर मजदूरों के जिंदगी में उजाला लाने का काम किया है। क्षेत्रीय स्तर पर मजदूर हमेशा बीएमएस के साथ खडे है और कमद से कमद मिलाकर चलने का काम करते है।कहा कि किसी भी यूनियन की पहचान उनके मजदूर होते है क्योंकि मजदूर रहेंगे तभी यूनियन रहेगा।उन्होंने कहा कि बीएमएस राष्ट्रहित, उद्योग हित और श्रमिक हित में कार्य कर देश में परचम लहरा रहा है। आगे भी बीएमएस यह कार्य जारी रखेगी। वहीं स्थापना दिवस समारोह के दौरान गरीबों के बीच अनाज व फल का वितरण किया गया।साथ ही क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए महिला नेत्री जिप सदस्य नीतू सिंह व पूर्व वार्ड पार्षद अर्चना सिंह को सम्मानित किया गया।मौके पर जिलाध्यक्ष संत सिंह, सीसीएल कोयला प्रभारी अरूण कुमार सिंह, ढोरी एरिया अध्यक्ष कुंजबिहारी प्रसाद, सचिव विकास कुमार सिंह, धीरज कुमार पांडेय, गौतम कुमार, नुनूचंद महतो, विरेंद्र गुप्ता, बुधन नोनिया, सुरेश बढी, उमेश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह, राकेश प्रसाद, सहनवाज खान, नवीन श्रीवास्तव, विनय सिंह, उज्जवल मुखर्जी आदि लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *